Subscribe Us


 

Amazon Business kya hai ?

                  WHAT IS AMAZON BUSINESS 



नमस्कार दोस्तो अगर आप जानना चाहते है कि आप अमेज़न के साथ बिज़नस कैसे कर सकते है | अमेज़न ने कुछ समय पहले इंडियन मार्केटप्लेस लांच की और प्रोडक्ट्स सेलर के लिए एसोसिएट प्रोग्राम लांच किया था जिस पर आप एकाउंट  क्रिएट करके एफिलिएट मार्केटिंग और अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल करके पैसा कमा सकते है | 

दोस्तो अगर आप अमेज़न बिज़नस को जॉइन करना चाहते है तो इसका लिंक में नीचे दे रहा हु |

link- try amazon bussiness 


अमेज़न से बिज़नस कितने तरीके से कर सकते है 



अमेज़न पर बिज़नस दो तरीके से कर सकते है वे दो तरीके निम्न है ---

1. अमेज़न पर सेलर बनकर

2. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा 


आसान शब्दो मे बताये तो एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब जो भी समान अमेज़न पेर उबलब्ध है उन्हें ऑनलाइन बेचकर कमिशन अर्न करने से है |अमेज़न सेलर वो आदमी होता है जो अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेचकर पैसे कमाता है |

ऑनलाइन एफिलिएट प्रोग्राम शॉपिंग साइट जैसे- फ्लिपकार्ट, अमेज़न,eBay, स्नैपडील इनके अलावा और भी बहुत सी एफिलिएट वेबसाइट्स है , जिनसे हम बिज़नस कर सकते है | अमेज़न कम्पनी अपने अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग कमिशन देता है | 



amazon से बिज़नस कैसे स्टार्ट करें-

अब आप सब लोग सोच रहे होंगे कि हम अमेज़न के साथ बिज़नस कैसे स्टार्ट कर सकते है | तो सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट होनी चाहिए क्योंकि उस पर ही प्रोडक्ट डालकर आप प्रोडक्ट को सेल कर सकते है | और सोशल मीडिया पर प्रमोट करके भी आप प्रोडक्ट सेल कर सकते है | अमेज़न पर दो  तरीके से बिज़नस स्टार्ट कर सकते है --------

read this  -> amazon prime kya hai ?

 redmi 6a review in hindi

oneplus nord ce 5g review in hindi


1. अमेज़न पर सेलर बनकर

 2. एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा 


एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम साइट लिस्ट इन इंडिया

हमारे देश मे अमेज़न के अलावा और भी E Commerce वेबसाइट्स है जिन पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग और सेलर बनकर एर्निंग कर सकते है में आपको कुछ साइट्स के नाम बता देता हूं ----

1. फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम

2. अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम

3.  e बे एफिलिएट प्रोग्राम

4. स्नैपडील एफिलिएट प्रोग्राम

5. इंडियामार्ट एफिलिएट प्रोग्राम

6. जबोंग एफिलिएट प्रोग्राम

7. infibeam एफिलिएट प्रोग्राम

read this  -> > SAMSUNG GALAXY M12 REVIEW IN HINDI

 > vivo y12 review in hindi

 > oppo a33 review in hindi

ऊपर जितनी भी यह वेबसाइट्स बताई गई है इनमे जब आप कम से कम 1000 rs कमाने के बाद अपने पैसे निकाल सकते है | एफिलिएट मार्केटिंग से मनी एर्निंग करने के लिए आप इन्हें वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रमोट के सकते है |

इसके अलावा सेलर से भी आप एर्निंग कर सकते है जो आफिलिट मार्केटिंग से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसमें आप प्रोडक्ट प्रमोट नही करते प्रोडक्ट को सीधा अमेज़न के माध्यम से सेल करते है | 


अमेज़न से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे -



आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पहले तो एक वेबसाइट क्रिएट करनी पड़ेगी | इसके बाद आपको अमेज़न आफलिट प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा जो में आपको बताने वाला हु | उसके बाद आपको प्रोडक्ट की लिंक या html कोड मिलेगा जिन्हें आपको अपनी वेबसाइट पर लगाना है जिससे कोई भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कॉमिशन मिलेगा |

read this  ->infinix hot 11s review in hindi

 > BABYLON KA SABSE AMIR AADMI BOOK SUMMERY IN HINDI

think and grow rich book sumerry in hindi 


how to join  amazon affiliate program 

तो इसमें में आपको 4 स्टेप में बताउगा की आप कैसे एकाउंट क्रिएट कर सकते है 

1.  सबसे पहले आपको गूगल पर अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम सर्च करना है | जिसके बाद सबसे ऊपर अमेज़न एसोसिएट की वेबसाइट का लिंक आएगा , आपको उस पर क्लिक कर अंदर चले जाना है | 


2. उसके बाद आपको उस वेबसाइट पर join now for free दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपसे कुछ बेसिक डिटेल मांगी जाएगी | आपको उनको भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है |


3. इसके बाद अगले पेज में आपसे केटेगरी के बारे में तथा कहा से ट्रैफिक लाएंगे जिसके बारे में पूछा जाएगा | ट्रैफिक में आप एक तो अपनी वेबसाइट का लिंक दे देना और एक यूट्यूब चैनल का लिंक दे देना | इसके बाद कुछ जानकारी भरने के बाद क्रिएट my एकाउंट पर क्लिक करने पर आपका एकाउंट बन जायेगा लेकिन आपके एकाउंट को एक्टिव होने में 24 घंटे लगेंगे | 


4. 24 घंटे के बाद जब आप अपना अमेज़न एकाउंट खोलेंगे तो आप देखेंगे कि अमेज़न के लोगो के ऊपर आपको   text , text+image , image देखने को मिलेंगे इसका मतलब होगा कि आपका अमेज़न एफिलिएट एकाउंट एक्टिव हो गया है और आप किसी भी प्रोडक्ट की लिंक या html बनाकर उन्हें अपनी वेबसाइट पर ऐड करके पैसे कमा सकते है |

read this  ->the 48 laws of power book sumerry in hindi

the secret book sumerry in hindi

 > rich dad poor dad book sumerry in hindi 

amazon affiliate प्रोग्राम के बारे में कुछ तथ्य -

1. जब आपके अमेज़न एफिलिएट एकाउंट में 2500rs होंगे उसके बाद ही आप अपने बैंक में पैसे निकाल सकते है |

2. आपको पेमेंट हर महीने के एन्ड में 60 दिनों के बाद दी जाती है |

3. यदि कस्टमर ने प्रोडक्ट return कर दिया तो आपको कॉमिशन नही मिलेगा |

4. और यदि आप खुद की aafiliate लिंक से परचेस करोगे तो आपको कमिशन नही मिलेगा |


अमेज़न पर सेलर कैसे बने में इसे बाद में दूसरे ब्लॉग में बताऊंगा | आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं |

 RECENT POSTS ----who moved my cheese book summery in hindi

                    --- > realme narzo 50i review in hindi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ