Subscribe Us


 

Amazon seller account kya hai ? aur kese banay ?

 


दोस्तो अगर आप अमेज़न बिज़नस को जॉइन करना चाहते है तो इसका लिंक में नीचे दे रहा हु |

link- try amazon bussiness 

दोस्तो अगर आपने इंटरनेट की दुनिया मे कदम रख ही लिया है और आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन किसी वेबसाइट के जरिये सेल करने के लिए सोच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो | लेकिन इसके लिए आपको बहुत से जरूरी काम करने होंगे जो में आपको इस लेख में बताऊंगा | बहुत से लोग सोचते है कि उनकी एक ऑनलाइन शॉप हो लेकिन ज्ञान काम होने के कारण वो ऐसा नही कर पाते | 

READ THIS-- > amazon prime kya hai ?

> AMAZON BUSINESS KYA HAI / AMAZON AFFLIATE ACCONT KESE BANAYE

 redmi 6a review in hindi

तो दोस्तो इस ब्लॉग में में आपको बताऊंगा की कैसे आप अमेज़न सेलर एकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को अपलोड कर पैसे कमा सकते है | तो बिना देर के सुरु करते है |

तो सबसे पहले हम क्या क्या सिखगे देख लेते है --

1. अमेज़न सेलर एकाउंट क्या होता है 

2. अमेज़न सेलर एकाउंट बनाने के फायदे

3. अमेज़न सेलर एकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज

4.अमेज़न सेलर एकाउंट क्रिएट करना


1.अमेज़न सेलर एकाउंट क्या है ?



अमेज़न सेलर एकाउंट एक विशेष प्रकार का एक अमेज़ॉन का एकाउंट होता है जिसके द्वारा आप अपना प्रोडक्ट अमेज़न की वेबसाइट पर डिस्प्ले कर सकते है और अगर किसी को आपका प्रोडक्ट पसंद आ जाये तो आप उसे अमेज़ॉन के जरिये बेच भी सकते है | प्रोडक्ट बिकने के बाद अपना कुछ कमीशन काटकर आपको उस प्रोडक्ट का पैसा दे देगा | और इस तरह आप अमेज़न के जरिये अपने प्रोडक्ट को फ्री में बेचकर पैसे कमा सकते है |


2. अमेज़न सैलर एकाउंट के फायदे 



अमेज़न सेलर एकाउंट का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि आप अपना प्रोडक्ट एक साथ कही लोगो को डिस्प्ले पर दिखा सकते और सेल कर करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हो |  

दूसरा फायदा यह है कि आपको शॉप रेंट पर लेने की जरूरत नही है आप अपने प्रोडक्ट को पास के किसी अमेज़न स्टोर पर रख सकते हो |

READ THIS-- > SAMSUNG GALAXY M12 REVIEW IN HINDI

 > vivo y12 review in hindi

 > oppo a33 review in hindi

तीसरा फायदा है कि आप किसी भी दुकान के प्रोडक्ट को अपलोड कर सकते हो और जैसे ही उस प्रोडक्ट का ऑडर आये आप उसे दुकान से कम प्राइस में खरीदकर ज्यादा प्राइस में बेच सकते हो |

और लास्ट फायदा है कि इसमें आप प्रोडक्ट उधार नही बेचते आपका प्रोडक्ट बिकते ही आपको पैसे मिल जाते है |


3. अमेज़न सेलर के लिए आवश्यक दस्तावेज

तो दोस्तो अगर आपने अमेज़न सेलर एकाउंट बनाने की सोच ही ली है तो हम इसके लिए आवश्यक दस्तावेज देख लेते है -

a. आपके पास एक gmail id होनी चाहिए और ये gamil id एक्टिव होनी चाहिए क्योंकि इस पर पासवर्ड आते है |  और आपके पास एक मोबाइल नम्बर भी होना चाहिए |

b. आपके पास GSTIN न. होंना चाहिए जो कि 15 लेटर का होता है | 

c. आपके पास एक पैन कार्ड भी होना चाहिए जो 18 साल के होने के बाद ही बनता है इसका अर्थ है कि आप 18 साल के बाद ही अपने प्रोडक्ट अमेज़ॉन पर सेल कर सकते हो|

read this  ->infinix hot 11s review in hindi

 > BABYLON KA SABSE AMIR AADMI BOOK SUMMERY IN HINDI

think and grow rich book sumerry in hindi 


AMAZON सेलर एकाउंट कैसे बनाये ?



दोस्तो अब हम इस लेख के मेन पार्ट पर आ चुके है जहाँ हम जानेंगे की अमेज़ॉन सेलर एकाउंट कैसे बनाये | तो चलो सुरु करते है -----------

A. amazon सेलर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको amazon. in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | और यदि आपका एकाउंट अमेज़न पेर बना हुआ हो तो आपको email , पासवर्ड डालकर वेबसाइट के अंदर चले जाना है |


B. इसके बाद आपको साइड को स्क्रोल करते हुए सबके नीचे आ जाना है | वंहा आपको become a sellar का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है आप दूसरी जगह रेडिरेक्ट हो जाओगे |वंहा आपको स्टार्ट सेल्लिंग का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है |


C.उसके बाद एक पेज खुलेगा जहा आपसे कंपनी/बिज़नस का नाम पूछा जाएगा जो आपको फील कर देना है |उसके बाद सेलर अग्रीमेंट पर क्लिक करके नेक्स्ट करे |उसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमे आपसे फ़ोन वेरिफिकेशन , सेलर इनफार्मेशन , टैक्स डिटेल्स , डैशबोर्ड ये चारों सेक्शन दिखेंगे |


D. तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल न. फील करना है और उसके बाद आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा जिसको डालकर आप अपना मोबाइल वेरिफिअक्शन पूरा कर सकते है | उसके बाद आपसे सेलर इनफार्मेशन मांगी जाएगी जिसमें आपके स्टोर का नेम , आपकी केटेगरी और आपका एड्रेस सामिल है इसको फील करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे |

read this  ->the 48 laws of power book sumerry in hindi

the secret book sumerry in hindi

 > rich dad poor dad book sumerry in hindi 


E. इसके बाद बाद आपसे टेक्स डिटेल्स में GST no. और पैनकार्ड की डिटेल मांगी जाएगी जिसे भरने के बाद आपका सेलर अकॉउंट बन जायेगा और आप डैशबोर्ड पर पहुच जाओगे | डैशबोर्ड से आप प्रोडक्ट ऐड कर सकते है और उन्हें सेल करके पैसे कमा सकते हो |

तो दोस्तो ये लेख यही ख़तम होता है आपको केसा लगा कमेंट में जरूर बताएं | 

RECENT POSTS -- who moved my cheese book summery in hindi

                    --- > realme narzo 50i review in hindi 

                         ----> oneplus nord ce 5g review in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ