Subscribe Us


 

Paytm क्या है ? Paytm से पेसे केसे कमाए ?

 हेलो दोस्तो आपका अपने ब्लॉग साइट प्रोडक्ट कंसलटेंट में स्वागत है | अगर आप बुक समरी को पढ़ना चाहते हो और अपनी नॉलेज को इनक्रीस करके जीवन मे सफल होना चाहते हो तो आप हमारी दूसरी ब्लॉग साइट हिंदी बुक समरीज़ में जाकर फेमस बुक की समरी पढ सकते  हो | जैसे कि रिच डेड पुअर डेड , बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी आदि |

तो दोस्तो इस ब्लॉग में पेटीएम के बारे में सब कुछ जानेंगे कि यह क्या है ? , पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है ? , पेटीएम मॉल क्या है ? , पेटीएम में पैसे ऐड कैसे करे , पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे और सबसे जरूरी बात पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए | तो दोस्तो में आपको बता देता हूं कि पेटीएम एक फिनतेक कम्पनी है | इसके मालिक विजय शेखर शर्मा है |

1.पेटीएम क्या है ?



दोस्तो पेटीएम एक डिजीटल वॉलेट है जिसमे आप पर्स की तरह पैसे रख सकते है और जरूरत पड़ने पर खर्च कर सकते है | दोस्तो पेटीएम एक फिनतेक कम्पनी है | और इस कम्पनी के मालिक विजय शेखर शर्मा है | नोटेबन्दी के पहले पेटीएम के यूजर कम थे लेकिन जबसे नोटेबन्दी हुई है तबसे इसके यूजर बड़ी तेजी से बड़े है और यूजर बढ़ने का मेन कारण है कि पेटीएम को सभी जगह स्वीकार किया जाता है | 

Try amazon prime , one month free trial ---.     इसके बारे में पढे

Try amazon business , one month free trial --    इसके बारे में पढे

Try Amazon audible , one month free trial --   इसके बारे में पढे

try Amazon kids plus  , one month free trial  - read this

आप अगर पेटीएम का उपयोग करना चाहते है तो आप इसकी वेबसाइट से और इसके एप को इंस्टॉल करके कर सकते हो | पेटीएम ने नोटेबन्दी के बाद एक मजेदार फीचर दिया है जो है कि आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में भी कर सकते है |

पेटीएम का उपयोग ऑफलाइन कैसे करे ?

पेटीएम जो होता है वह मोबाइल नम्बर के हिसाब से काम करता है यानी कि अगर आपके बैंक एकाउंट न हो तो आप अपने मोबाइल नम्बर पर भी पैसे भिजवा सकते हो | और आप भी किसी आदमी के बिना बैंक एकाउंट की बिना उसके मोबाइल नम्बर पर पैसे भेज सकते हो |



पेटीएम एक भारतीय कम्पनी है जो 11 भाषाओ में उपलब्ध है और इसकी शुरुआत 2010 में नई दिल्ली के पास नोएडा शहर में 200000 रूपीस में हुई थी | जब ये कम्पनी शुरू हुई थी तब ये केवल प्रीफेड मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज प्लेटफार्म के आफर करती थी | इसमें बाद में पोस्टपेड और लैंडलाइन बिल भुगतान जोड़ा गया |

         amazon kya hai ? account kese banaye ? 

बाद में इस कंपनी ने बहुत विकाश किया और आज ये भारत की एक विख्यात कम्पनी है जिसका नाम हर एक भारतीय जनता है | अब तो आप इससे ऑनलाइन प्रोडक्ट भी खरीद सकते है |

पेटीएम पेमेंटस बैंक क्या है ?


पेटीएम को भरतीय रिजर्व बैंक से 2015 में भुगतान करने के लिए लाइसेंस प्राफ्त हुआ था | पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक अलग यूनिट है जिसकी हिसेदारी अलग अलग आदमियो के पास है | जैसे 51% हिसेदारी इसके संस्थापक विजेय शेखर शर्मा
के पास और 39% वन 97 communications और 10% वन 97 और शर्मा सहायक कम्पनी के पास है |

पेटीएम मॉल 



पेटीएम ने अपना पेटीएम मॉल एप February 2017 में लांच किया , जो उपभोक्ताओं को 1.4 लाख पंजीकृत विक्रेताओं से बाय करने की permission देता है | पेटीएम मॉल का मॉडल B2C है जो चीन के सबसे बड़े रिटेल प्लेटफार्म से प्रेरित होकर बनाया गया है |

पेटीएम मॉल के भारत मे 17 पूर्ति केंद्र स्थापित किये थे | और 40+ कूरियर की भगीदारी स्टार्ट की थी | पेटीएम मॉल ने 2018 में अलीबाबा जो चीन की सबसे फेमस कम्पनी है और सैफ पार्टनर्स से 200 मिलियन डॉलर जुटाए |आप पेटीएम पर ऑनलाइन समान भी खरीद सकते हो |

read this --           realme narzo 50i review in hindi 

                         ----> oneplus nord ce 5g review in hindi

                     ......... redmi 6a review in hindi

पेटीएम का उपयोग कैसे करे    

तो दोस्तो आप पेटीएम का उपयोग इसकी वेबसाइट और इसके एप दोनों से कर सकते है | इसकी वेबसाइट से करने के लिए सबसे पहले आपको अपना गूगल ओपन करना है और उसमें पेटीएम सर्च करना है उसके बाद ऊपर ही ऊपर पेटीएम की साइट आ जायेगी जिस पर क्लिक क्लिक करके आप साइन अप क्लिक करके एकाउंट बना सकते है | आप एकाउंट कैसे बनाये ये में नीचे बता रहा हु |

पेटीएम एप पर एकाउंट कैसे बनाये 



तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना प्ले स्टोर ओपन करना है और पेटीएम सर्च करना है नही तो आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इंस्टाल बटन तक पहुच जाओगे | 

                         DOWNLOAD NOW

उसके बाद आपको पेटीएम को इनस्टॉल कर लेना है | 

पेटीएम को इनस्टॉल करने के बाद आपको उसे ओपन करना है | वहाँ पर आपको भाषा चुनने को बोला जाएगा जिस भाषा मे आप कॉम्पोर्टेबल फील करते हो उसे चुन सकते हो |

इसके बाद आप पेटीएम की मेन स्क्रीन पर आ जाओगे वहाँ आपको पे या ऐड मनी का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपसे साइन अप या लॉगिन के लिए बोला जाएगा आपको सिम्पली साइन अप पर क्लिक करना है | 

साइन अप पर क्लिक करने के बाद आपसे आपके मोबाईल नम्बर , ईमेल पूछे जाएंगे और एक हार्ड पासवर्ड रखने के लिए बोला जाएगा | आपको ये सब काम करके साइन अप पर क्लिक कर देना है | 

इसके बाद जो आपने मोबाइल नम्बर डाला था उस पर एक OTP आएगा आपको ओटीपी फील कर देना है और इसके बाद आपका एकाउंट बन जायेगा और आप पेटीएम का यूज़ कर पाओगे |

पेटीएम से रिचार्ज कैसे करे

दोस्तो आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है , ये आपको कब पता चला था ? हमे कमेंट करके जरूर बताये | तो हम जान लेते है कि पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे | 

स्टेप 1. तो सबसे पहले जैसे ही आप अपना पेटीएम एप खोलेंगे आपको होमपेज पर एक मोबाइल का ऑप्शन दिखेगा | आपको उसको क्लिक करना है |

स्टेप 2. उसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको वो नम्बर फील करना है जिसका आपको रिचार्ज करना है | इसके बाद आपको ऑपरेटर सेलेक्ट करके उस सिम का स्टेट सेलेक्ट करना है | 

स्टेप 3. फिर आपको वो अमाउंट फील करना है जितने का आप उस सिम में रिचार्ज करना चाहते है | जैसे कि अभी जिओ में ज्यादातर लोग 239 rs का रिचार्ज करवा रहे है |

स्टेप 4. इसके बाद आपको रिचार्ज वाले बटन पर क्लिक करना है | इसके बाद आपसे पेमेंट का मेथड पूछा जाएगा अगर आपके पेटीएम वॉलेट में पैसे हो तो आप वहाँ से पेमेंट कर दे या UPI से भी कर सकते हो |

तो इस तरह आप पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो | 

पेटीएम से फ्री में पैसा कैसे कमाए



अब हम जानेंगे कि हम पेटीएम से पैसे कैसे कमा सकते है | तो दोस्तो पेटीएम में एक ऑप्शन आता है जिसका नाम रेफर & earn इसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हो | पेटीएम एक सक्सेसफुल रेफर पर आपको 100rs देता है | पैसे कमाने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना है -

स्टेप 1. आपको अपना पेटीएम एप खोलना है | उसके बाद आपको होमपेज को स्क्रोल करते जाना है और वहाँ नीचे की तरफ आपको एक ऑप्शन रेफर & earn का दिखेगा | उस पर क्लिक करना है |

स्टेप 2. क्लिक करने के बाद आपको एक यूनिक लिंक मिलेगा उसको आप या तो कॉपी कर ले नही तो आप वहाँ से ही इसे अपने दोस्तों को वाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो | जितने भी आपकी लिंक से पेटीएम को इंस्टाल करने के बाद फर्स्ट ट्रांजेक्शन करेंगे आपको पैसे मिलते रहेंगे |

तो दोस्तो ये आर्टिकल को यहीं खत्म होता है | और अगर आप पेटीएम के बारे में और जानकारी लेना चाहते है तो में नीचे कुछ आर्टिकल दे रहा हु जिन्हें आप पढ़ सकते हो | 

first article 

second article

third article 

आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को इसे शेयर करना न भूले ताकि वे भी जान सके कि पेटीएम क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है | धन्यवाद |

READ THIS-- > SAMSUNG GALAXY M12 REVIEW IN HINDI

 > vivo y12 review in hindi

 > oppo a33 review in hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ